बराड़ा में जल्द होगा सीवरेज का काम पूरा चेयरपर्सन रमा खेतरपाल…

News Publisher  

999अंबाला, गुरप्रीत सिंह : मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवन के विशेष प्रयासों से बराड़ा में हो रहे विकास कार्यों से जहां एक नई इबारत लिखने का काम किया जा रहा है। बराड़ा नगर में जहां 102 किलोमीटर सीवरेज पाइप लाइन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है वहीं कस्बे के विभिन्न वार्डों के लिए 76 गलियों में नई सड़कों के निर्माण हेतु 2 करोड़ अट्ठासी लाख 57000 राशि मंजूर की गई है उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से निसंदेह बराड़ा शहर की सुंदरता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सीवरेज पाइप लाइन कार्यों में देरी बताने वाले कुछ लोगों का सच सामने आ गया है। रजत मलिक द्वारा अपने आप को बराड़ा नगर का भाजपा प्रधान बता कर लोगों में जो भ्रम फैलाया उसकी पोल खुल गई है बीते कल उन्होंने जो प्रदर्शन कर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया था उसमें कुछ चुनिंदा लोगों का शामिल होना वह दुकानदारों का ना होना इस बात का प्रमाण है। विधायक संतोष चौहान सरवन के विशेष प्रयासों से बराड़ा नगर में ही नहीं पूरे मुलाना विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदली है उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में अन्य को अनगिनत विकास कार्य हुए हैं जिसका जनता को लाभ मिल रहा है बराड़ा नगर में सीवरेज पाइप लाइन की मांग भी बहुत पुरानी थी जिससे विधायक ने पूरा कर नगर के लोगों की इस मांग को भी पूरा किया। बराड़ा नगर में 102 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत अब तक 92 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है विधायक ने संबंधित अधिकारी की बैठक कर शेष बचे कार्यों को भी तुरंत पूरा करने के निर्देश देते हैं सीवरेज पाइप लाइन कार्यों को करने की समय अवधि 31 दिसंबर 2019 निर्धारित है लेकिन विधायक के विशेष प्रयासों से यह कार्य 31 दिसंबर 2018 को पूरा हो जाएगा यानी 1 वर्ष पहले इस कार्य को पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके साथ साथ इस निर्माण कार्य के तहत जो सडकें खराब हो गई थी उनकी मरम्मत के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा 9.81 करोड़ रुपए की राशि सड़कों का निर्माण विभाग को दी गई है जिसके तहत इन सड़कों का निर्माण कार्य अभी तुरंत किया जा रहा है विधायक ने बराड़ा रेलवे स्टेशन से महाराणा प्रताप चौक व नगरपालिका कार्यालय से क्वालिटी चौक तक सड़क के दोनों तरफ रंगदार टाईल से फुटपाथ पार्किंग व दुकानों के आगे रैलिंग बनाने का कार्य को भी प्रशासनिक मंजूरी दिलवाई है जिसके तहत यहां पर 2 करोड 11लाख 48 हजार रुपए की लागत से इन विकास कार्यों को करवाया जाएगा साथ ही साथ बराड़ा मौजगढ़ मार्ग पर 1 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से 6500 स्क्वेयर फुट में दमकल केंद्र बनाया जाएगा यहां पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां खड़ी होने के यार्ड के साथ-साथ अग्निशमन कर्मियों को क्वार्टर उपलब्ध होगें। विधायक संतोष चौहान सरवन ने चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे उससे बढ़कर भी यहां पर विकास कार्यों को करवा कर जनता के दिल जीतने का काम किया है आज बराड़ा की हर रात स्ट्रीट लाइट्स की वजह से दिवाली की रात लगती है बराड़ा नगर में अब तक छह करोड़ की लागत से 100 से ज्यादा गलियों का निर्माण हो चुका है। इस मौके पर चेयर पर्सन रामा खेत्रपाल, सुरजीत सिंह पार्षद, दीपक बाजवा पार्षद, जसविंदर सिंह पार्षद, मनीष कुमार पार्षद ,शमशेर सिंह पार्षद, रिचा पाहवा पार्षद, सीमा देवी पार्षद ,अंजू रानी पार्षद, योगिता रानी पार्षद, बलजिंदर सिंह जग्गी पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *