डीड राइटरों ने किया लघु सचिवालय में अवैध कब्जा

News Publisher  

444अंबाला, गुरप्रीत सिंह : लघु सचिवायल की पार्किंग पर चार अर्जनवीसों ने कब्जा कर दुकाने बना डाली। कब्जा करने वालों ने पहले पार्किंग के साथ लगे पौधों को तहस नहस किया बाबद में वहां पर नींव खोदकर एक लाईन में चार दुकाने बना दी। अभी दुकाने करीब 4 फीट तक बनी थी। ऐसा नही है कि एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार को इस बारे पता नही है। सब कुछ जानते हुए अनजान बने बैठे हैं। लोगों ने जब एसडीएम बराड़ा को शिकायत कर तो दुकानों का निर्माण कार्य बंद कर दिया। अवैध कब्जा होता देख पार्क में भी टाईपिस्टों ने अपने मेज रखने शुरू कर दिए। जिस का वीडिया वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार एक ओर एसडीएम बराड़ा जहां पेड पौधे लगा कर वातावरण शुद्ध किए जाने की बात कर रहे हैं वहीं उनके कार्यालय में बनी पार्किंग में ही पौधों को नष्ट कर चार अर्जनविसों ने चार दुकानों की नींव खोद कर दुकाने बना ली। अभी दुकाने चार फीट तक पहुंची थी कि लोगों ने इस का वीडिया बना कर वायरल कर दिया। जानकारी मिली कि है कि एसडीएम बराड़ा ने इस कब्जे की बाबत दो लाख रूपया लिया है। वरना क्या मजाल कोई न्यायायल की पार्किंग में कब्जा कर लें। जो भी हो इस समय कायदे कानून को ताक पर रख पाकिंग के पास कब्जा कर लिया गया है। तहसील में छह अर्जनवीस, चार को दुकाने दो के हाथ खाली: तहसील परिसर में छह अर्जनविस है, जिनमें चार ऐसे हैं जो अधिकारियों के खास है चारों ने लघु सचिवालय कि पार्किंग में दिन दिहाड़े पहले पौधे नष्ट किए उसके बाद वहां पर नींव खोदी जिस पर चार दुकाने बना दी। अभी दुकाने चार फीट तक पहुंची थी कि लोगों ने डीसी अंबाला व एसडीएम बराड़ा को शिकायत कर दी। पार्किंग की जगह के साथ ही सटी जगह पर कब्जा कर दुकाने बनाने के लिए अब उसके आगे थडे तोडऩे की तैयारी भी थी। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के कारण दुकाने बनाए जाने का काम रोक दिया है। मामला मेरे संज्ञान में नही था। मीडिया के जरिए आ चुका है दुकानों के बनाए जाने का काम रूकवा दिया है। रही बात पैस लेने की ऐसा कुछ नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *