पाली, विजय वैष्णव : रांकावत समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व पत्रकार श्री विजय वैष्णव द्वारा आयोजित स्नेह मिलन व अनन्त चतुर्थी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जी स्वामी बीकानेर, पूर्व अध्य्क्ष महासभा श्री संघवी बाबू लाल तखतगढ़, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र गोयल जोधपुर, बिरामी संस्था अध्यक्ष रामदास बिरामी,महामंत्री चेनदास, चारभुजा भवन ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजकोट, बम्बई मण्डल से घीसू दास खारड़ा, रोहट धाम से अजय टाक, सुमेरपुर मण्डल के अध्यक्ष गोविन्द के अलावा मगरावटी पट्टी, चोराई पट्टी, गोडवाड़ पट्टी, रानी संस्था के समाज बन्धुओ के अलावा वरिष्ठ जन, गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस स्नेह मिलन समारोह व धार्मिक आयोजन में आयोजन कर्ता द्वारा सभी मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम दो चरणों मे आयोजित किया गया पूर्व रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन व अतिथि सम्मान व दूसरे चरण में हवन, अनन्त चतुर्थी कथा व सत्यनारायण की कथा की गयी बाद में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इनके आयोजन करने पर समाज बन्धुओ पत्रकार संघ व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा इनके परिवार को बधाइयां दी गई।
स्नेह मिलन समारोह व अनंत चतुर्थी उद्यापन आयोजित
News Publisher