बराड़ा यूथ फेस्टिवल के दौरान हुआ छात्रा से बलात्कार

News Publisher  

vvvvvv

अंबाला, गुरप्रीत सिंह : एसएमएस गर्ल्स कॉलेज बराड़ा में बीए फाईनल एक छात्रा को यमुनानगर के एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। छात्रा सस्तवती नगर की रहने वाली है जो बराड़ा के एसएमएस कालेज में बीए फाईनल की छात्रा है। कालेज में चले यूथ फेस्टिवल खत्म होने के बाद उसे छोडऩे का बाहना बनाने की बात कह छात्रा को अपनी कार में बैठा नशीला पदार्थ देकर छात्रा के बेहोशी होने पर उसे डुलियानी गांव के एक फार्महाऊस पर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। उस छात्रा के पिता युवक के पास खेतों में नौकरी करते हैं। इस कमी का फायदा उठाकर युवक ने छात्रा को कालेज से घर छोडऩे का बहाना बनाया। छात्रा भी इस झांसे में आ गई उसे क्या पता था कि उसके साथ अनहोनी हो सकती है। युवक ने छात्रा को कार में बैठाया जिसके बाद शीतल पेय में नशीला पदार्थ में नशा देकर उसे डुलियानी गांव के एक फार्म हाऊस में ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार किया। घटना 26 सितंबर को यूथ फेस्टिवल के बाद घटित हुई। घटना के बाद युवती तो आरोपी घर छोड़ कर लापता हो गया। छात्रा ने घर जाकर सारी बात अपनी मां व बड़ी बहिन को बताई जिसके बाद पिता राम पाल ने  यमुनानगर एस सी को अपनी बेटी के साथ हुई वारदात की बात बताई। महिला सैल में मामला दर्ज कर अंबाला एसपी अशोक कुमार से बात कर मुलाना थाना में मामला दर्ज किया गया। मुलाना पुलिस ने आरोपी गुरमेल सिहं निवासी थाना छप्पर शाहाबाद रोड़ को हिरास्त में लेकर मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि बराड़ा के एसएमएस कालेज में तीन दिन यूथ फेस्टिवल चला जिसमें कई कालेजों की छात्राओं ने भाग लिया। २६ सितंबर को सरस्वती नगर की छात्रा को एसएमएमएस कालेज की बीए फाईनल की छात्रा है यूथ फेस्टिवल में आई। इसी दौरान उसके कालेज से जाते वक्त उसे गुरमेल निवासी थाना छप्पर शाहाबाद रोड़ मिला जिसने कहा कि वह उसे उसके घर छोड़ देगा। दरअसल गुरमेल के पास उसके पिता राम पाल खेतों में नौकरी करते हैं। छात्रा ने सोचा कि वह उसके पिता के नजदीकी है ओर उसे घर छोड़ देंगे। लेकिन गुरमेल की नियत का क्या पता था गुरमेल ने छात्रा को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया जिसके बाद उसे वह कालेज से करीब 10 किलो मीटर दूर डुलियानी गांव के एक फार्म हाऊस जो सुनसान जगह में है। वहां पर ले गया जहां छात्रा को अपनी हवश का शिकार बनाया। सूचना मिलते ही डीएसपी सुधीर तनेजा व मुलाना थाना प्रभारी सुनील ने मौके का मुआना किया। जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल रही। मुलाना पुलिस ने बारीकी से पूरे फार्म हास्स को खंगाला। कोठी मालिक एनआरआई है जिसने अपने खेतों में एक अलियान कोठी डाली हुई एनआरआई धीन गांव का रहने वाला है जो उसके खेते ठेके पर लेता है वह कोठी भी उसके पास रहती है। छात्रा के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी गुरमेल को हिरास्त में ले लिया गया है। मौके का मुआना किया गया है। डीएसपी सुधीर तनेजा व थाना मुलाना प्रभारी सुनील कुमार आरोपी के पास छात्रा का पिता नौकरी करता है, जिसका फायदा उठाकर छात्रा को फार्म हाऊस ले गया। नही हुआ शक छात्रा को… आरोपी गुरमेल थाना छप्पर जिला यमुनागर का रहने वाला है। उसने डुलियानी गांव का फार्म हाऊस जिसमें एक अलग कोठी बनी हुई है। ठेके पर लिया हुआ है कोठी का मालिक कई साल से विदेश में रहता है। पूरी कोठी में गुरमेल का आना जाना है। गुरमेल ने पहले से ही मन में प्लान बनाया हुआ था जिसके चलते वह अपने नौकर निवासी सरस्वती नगर को लेने के लिए एसएमएस कालेज मुलाना में चला गया। जिसके जब कालेज से छात्रा बाहर आई तो गुरमेल ने उसे अपनी जानकारी का हवाला देकर उसे अपनी कार में बैठया लिया।  जिसके बाद नशा देकर बलात्कार किया। मुलाना पुलिस ने लड़की के ब्यान के आधार पर गुरमेल सिहं के खिलाफ जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्द कहने पर एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। गुमेल सिंह ने कहा था कि अगर वह किसी को इस घटना के बारे में बताएगी तो उसे जान से मार देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *