अंबाला, जयबीर सिंह : भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री किसान हितैसी व ताऊ के नाम से जाने जानेवाले चौ. देवी लाल के 105वें जन्म दिवस के रूप में गोहाना में मनाए जा रहे इनेलो बसपा सम्मान दिवस में गोहाना रैली के हल्का प्रभारी पूर्व विधयाक राजबीर सिंह बराड़ा अपने साथियों के साथ रैली में जाते हुए। राजबीर सिंह बराड़ा से इनेलो बसपा कार्यकर्ताओ का 450 गाड़ियों का काफिला हल्का मुलाना से उनके साथ था। रैली में हल्के के हर गांव से गाड़िया थी जो कि राजबीर सिंह की कड़ी मेहनत और कार्यकर्ताओं के जोश को दर्शाती है कि किसान विरोधी मौजूदा सरकार से कितने उग चुके है। बेरोजगारी ओर काला बजारी पुरजोर है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ बोलने के लिए है बेटियो के समान की कोई रक्षा नही है। इस रैली से हरियाणे की जनता मौजूद सरकार को बदलने का फैसला कर चुकी है सरकार हर प्रकार से विफल हुई है कोई वादा पूरा नही किया गया है जो कि चुनाव के समय किया गया था सभी वादे जुमले साबित हुए रैली में राजबीर सिंह पूर्व सरपंच थंबड़, दरब सिंह, गोपाल राणा, टोनी सहला, ठाकर सिंह, हैप्पी दकोला, मनदीप बोपाराय, विक्रम दुखेड़ी, पिंटू राणा बराड़ा, मुकेश पूर्व सरपंच बराड़ा, बाबर खान, राजिंदर कोकी, अशोक मुलाना, अनिल राणा, देवल राणा, कर्ण होली, हरकेश होली, डिम्पल थंबड़, मोजी थंबड़, जगदीप सिंह, बलविंदर लंडा, बरखा राम साहा, बलकार सिंह मनुमाजरा, सोनी कोचर सहरी प्रधान, रोहित गुजर, रामनाथ तल्हेड़ी, सुखविंदर नगर, हुकम सिंह, सिखदेव कंबासी, रणदीप उगाला, अरुण गोयल,बीर सिंह, पल राम उगाला, सुरजीत कसेरला, प्रेमसिंह सुहाता, संजय अलीपुर, बिरज दुखेड़ी, सुकच्चें सापरा, रुपिंदर औजला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताऊ देवीलाल के 105वें जन्मदिवस को लेकर इनेलो-बसपा सम्मान दिवस
News Publisher