अंबाला, गुरप्रीत सिंह : जोगी नाथ समाज को विमुक्त घुमन्तु व टपर्रीवास श्रेणी में शामिल करने के लिए जोगी समाज के लोगों ने समस्त जोगी समाज के चेयरमैन प्रेमचंद जोगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम बराड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रेमचंद जोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 सितम्बर 2017 को एक रैली में यह घोषणा की थी कि समस्त जोगी समाज को विमुक्त घुमन्तु व टपर्रीवास श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इस घोषणा को एक वर्ष बीत चुका है। अभी तक सरकार ने इसकी नोटिफिकेशन नहीं की है। इसके अलावा प्रेमचंद जोगी ने बताया कि जोगी नाथ समाज के सदस्य नगर निगत विधान परिषद राज्यसभा में मनोनीत करवाये जाए। जगत गुरु योगी सिरोमणि गुरू गोरख जी के प्रकट दिवस गुरू पूर्णिमा को होने वाले अवकाश की निम्नांकित सूची में गुरू गोरखनाथ जी का नाम अंकित किया जाए। पाठ्य पुस्तकों में अन्य महापुरूषों की भांति गुरू गोरखनाथ जी से संबंधित विषय, वस्तु शामिल की जाए ताकि जनमानस को भी इनके बारे में ज्ञान हो। सरकारी स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरू गोरखनाथ जी के प्रकट दिवस पर गुरू पूर्णिमा पर संबंधित कार्यक्रम प्रसारित करवाये जाए। किसी गलत कार्य में अधिकारी व जनमानस गोरखधंधा शब्द कहकर सम्बोधित करते हैं तो इसे अपराध घोषित किया जाए। इस मौके पर संतोष कुमार ब्लाक समिति सदस्य, जगमाल, सुनील कुमार, बीरदास, रामकुमार, रविंद्र कुमार, दर्शन कुमार, कृष्ण लाल, जसपाल, सतपाल, पाला राम, ज्ञान चंद, जंगशेर, राजकुमार, बेदा राम, अजय कुमार, गौरव कुमार, शिव कुमार, बलदेव राज, राधेश्याम, कुलदीप कुमार, कृष्ण कुमार, गौरव कुमार, नाथु राम, रवि कुमार, जसविंदर आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम बराड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
News Publisher