जालौर, दिनेश पटेल :घाणा गांव में देव झुलनी एकादशी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान घाणा में ठाकुर जी की रैली निकाली गई ठाकुर जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया रैली में महिला पुरुषों बुजुर्गों व समस्त युवाओं सहित बच्चे भी रैली में शामिल हुए। ठाकुर जी को तालाब में स्नान करवाने के बाद महाआरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई। इस बीच ठाकुर जी से लोगों ने स्वस्थ रहने की कामना की और बड़े बुजुर्गों सहित बच्चे भी ठाकुर जी सिंहासन के नीचे से निकले। इस एकादशी के दिन भाई और बहनों ने समुद्री लोगों की परंपरा निभाई।
शान से निकली ठाकुर जी की रैली गूंजे! जय कन्हैया लाल की!
News Publisher