सांडन नगरी में गणपति विसर्जन

News Publisher  

33जालोर, भरत कुमार : जालोर जिला के सांडन नगरी में गणेश युवा मंडल के कार्यकर्ताओं व समस्त सांडन ग्रामवासियो ने गणपति स्थापना की ओर पांच दिन तक लगातार नये नये कार्यक्रम व भजन संध्या होती रही जिसमे समस्त ग्रामवासियो का सहयोग रहा और आज बाइस ट्रेक्टर की रैली के साथ गाव में बनी पानी की नाड़ी में गणपति जी का विर्सजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति सांडन बावड़ी के सरपंच पति दशरथसिंह व गणेश युवा मंडल के कार्यकर्ता दिलीपसिंह, चेनदास, अचलदास, भोपाल सिंह, दीपसिंह, तगसिंह, कालूसिंह, ईश्वर सिंह, देवाराम, बाबूसिंह, मेंनदरकुमार, जेताराम व समस्त कार्यकर्ता सांडन नगरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *