जयपुर, अमित भारद्धाज : जयपुर सीकर रोड़ स्थित सियाराम दास जी की बगीची में राजस्थान में संगठन विस्तार को लेकर भगवा फोर्स की प्रदेश स्तरीय सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भगवा फोर्स के नव निर्वाचित प्रदेश संगठन मंत्री श्री पंकज शर्मा जी ने की। सभा में केन्द्र से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मवीर चावला जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सचिन त्यागी एवं संगठन महामंत्री श्री अमित भारद्वाज जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मवीर जी ने धर्मसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को अपने पावन सनातन धर्म और गौमाता की रक्षा एवं संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए साथ ही युवाशक्ति ही भविष्य में देश को स्वर्णिम बनाने में बेहतर योगदान दे सकती है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री अमित भारद्वाज जी द्वारा सभा में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मप्रेमियों को भगवा फोर्स की सदस्यता ग्रहण करवाई और सदस्यों को उनके दायित्व सौंपकर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा मे बांसवाड़ा से ज़िला प्रभारी श्री हरीश जी, जयपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हस्तीमल शर्मा, प्रदेश संगठन मन्त्री के लिए श्री पंकज शर्मा, प्रदेश महामंत्री के लिए जोधपुर से अनिल परिहार और भीलवाड़ा से हेमन्त गौड़, जयपुर ज़िला संगठन महामंत्री के लिए श्री अजित सिंह, सिविल लाइन्स क्षेत्र अध्यक्ष के लिए श्री संजय शर्मा जी एवं अन्य दायित्वों पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया। साथ ही भिन्न भिन्न जिलों से जिम्मेदारियां सौंपी गई।
जयपुर में किया भगवा फोर्स की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
News Publisher