प्राइवेट बिजली कंपनी को लेकर कोटा की जनता में आक्रोश

News Publisher  

123

कोटा, चिराग खतरी : प्राइवेट बिजली कंपनी को लेकर कोटा की जनता में आक्रोश कंपनी लोगों को मनमाने बिल भेज रही है। शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के निर्देशानुसार आज पार्षद राखी गौतम की ओर से आमजन की एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। जिसमे के. ई. डी. एल कम्पनी द्वारा की जा रही लूट के बारे में कई लोगो ने अपने अपने विचार रखे समवेत स्वर में लोगो की एक ही मांग रही कि किसी भी तरह अब इस कम्पनी से छुटकारा पाया जाए, पार्षद राखी गौतम ने लोगो से अपील की जिसमें उपस्थित हर व्यक्ति की सहमती मुखर हुई। इसमे मुख्यतः निम्न बिन्दुओ पर सहमति बनाई गई। 1-किसी भी कर्मचारी को घर मे स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नहीं आने दिया जाए। 2-विरोध स्वरूप लोग बिल जमा करना बंद कर दे। 3-जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं अगर कम्पनी उन्हें नही हटाती है तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा। 4-किसी भी स्थिति में लोगो के साथ अन्याय सहन नही किया जाएगा और लोगो के सहयोग से इस एक बड़े जन आंदोलन की आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पार्षद ने विश्वास दिलाया कि लोगो की लड़ाई लड़ने के लिए वे हर परिस्थिति में तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *