बारमेर, गोविन्द सुथार : अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ सिणधरी द्वारा आज भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे सभी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम करते हुए मंदिर परिसर में वृक्षारोपण के साथ साथ सफाई का भी कार्य किया। संघ द्वारा श्रावण माह के उपलक्ष में चलाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संघ के डायमंड खेराज जांगिड़, कमल जांगिड़, विष्णु जांगिड़, रमेश के. जांगिड़, छेलेश जांगिड़, राणु जांगिड़, रमेश पी. जांगिड़, जीतू जांगिड़, महेश जांगिड़, भगराज आदि कई कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया। नए वृक्षो का रोपण किया गया तथा पूर्व में लगाये हुए वृक्षों को सही रूप से व्यवस्थित किया गया।
श्री विश्वकर्मा मंदिर सिणधरी में हुआ वृक्षारोपण
News Publisher