दक्षिण 24 परगना, मोहन गोस्वामी : दक्षिण 24 परगना में अवैध गैस व्यापार भरपूर रूप से चल रहा है। एलपीजी गैस अवैध रूप से ऑटो के साथ चला रहा है जो गैरकानूनी है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की हैं कि प्रशासन सभी जानते हुए भी गैरकानूनी धंधा चला रहा है। स्थानीय सूत्रों की सूचना से सोनारपुर क्षेत्र के ग्रीन पार्क, कन्दर्पपूर, तेघरिया, जगन्नाथपुर ओर कुछ जगह में रसोई गैस सिलेंडर के गैस चोरी किए जा रहें है। फिर चोरी हुई गैस को गैरकानूनी से आंढो में बेचा जा रहा है। अवैध व्यापार में शामिल लोगों ने कहा कि गैस विक्रेता के एक बड़े हिस्से इसके साथ जुड़े हुए है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की हैं कि पुलिस भी इसके साथ जुड़ी हुई है। बरूई पुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके लिए उचित कदम उठाया जाए ओर इस मामले की ठीक से जांच पड़ताल की जाए।
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुरा क्षेत्र में चल रहा है अवैध रसोईगैस का गैरकानूनी धंधा
News Publisher