किसी भी प्रकार की चूक के लिए संबंधित अधिकारी होंगे जवाबदेह : उपायुक्त

News Publisher  

bbb

अंबाला, जयबीर सिंह थंबड़ : 06 अगस्त 2018 को कुरुक्षेत्र उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीएम विंडो पर आई शिकायतों को निपटान की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को सीएम विंडो पर आई शिकायतों का त्रीवता के साथ निपटारा करने के आदेश दिए जो अधिकारी समस्याओं और शिकायतों के निपटान में किसी भी प्रकार की देरी करता हटो इसके लिए वो स्वयं ही जवाबदेही होगा उन्होंने कहा कि समस्या या शिकायत का समय पर समाधान किया जाना लाजमी है। उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया जी ने बताया कि विभिन्न विभागों से संबंधित सिम विंडो पर अब तक 5519 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमे से 5237 का निपटान किया जा चुका है जिनमें से 40 शिकायतें ओर बकाया पड़ी है तथा 141 पर कार्य किया जा रहा है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिकायतों के समाधान के बाद उन्हें अपडेट ओर अपलोड जरूर किया जाए ताकि मुख्यालय को भी निपटाई गई शिकायतों के बारे में निरंतर जानकारी मिलती रहे। उपयुक्त महोदय ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रात्रि खुला दरबार कार्यक्रम आयोजित किये जाते है ऐसे कार्यकर्मो में मिली शिकायतो का निपटान भी प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। इस विषय को लेकर यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो वह उसके लिए स्वयं ही जवाबदेही होगा सही जवाब न मिलने पर कारण बताओ, नोटिस भी जारी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि पौधागिरी अभियान के तहत पौधे लगाने के कार्य में ओर तेजी लाए इस मौके पर एसडीम अनिल यादव पेहवा, एसडीम पूजा चावरिया, डीडी पीओ कपिल शर्मा, डीडीए करमचंद, डी आई पी आरओ धर्मबीर सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह भट्टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *