अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : मंगलवार को मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान ने सिविल कॉपलेक्स के कार्यालय का नारियल फोड़ शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर संतोष चौहान सारवान ने कहा कि सिविल कॉपलेक्स भवन के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को अपने दैनिक कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सभी सरकारी दफतर एक ही छत के नीचे होगें। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग को बनाने के लिए कुल 1616.80 लाख रूपये का बजट निर्धारित किया गया था जिसमें से 751.91 लाख की लागत से बिल्डिंग तैयार की गई है। इसके लिए एक्वायर की गई 22 एकड़ जमीन में से 52,185 सैक्यर फीट में यह बिल्डिंग बनाई गई है। बिल्डिंग में पब्लिक हैल्थ विभाग को दो करोड़ का बजट फायर टैंक, पाइप लगाने आदि के काम को पूरे करने के लिए दिया गया है। सीएम मनोहर लाल द्वारा उद्घाटन किए गए इस सिविल कॉपलेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ 18 जुलाई 2017 को किया गया था। इस अवसर पर एसडीएम गिरीश कुमार, नपा चेयरमैन पति अनमोल खेत्रपाल, उप-चेयरमैन सुरजीत सिंह, अमित सारवान, कुलबीर सिंह, नपा सचिव अजय वालिया, ब्लाक समिति उप चेयरमैन कुलराज शर्मा, रामबीर चौहान, डीएसपी सुधीर तनेजा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
MLA संतोष सारवान ने किया लघु सचिवालय का शुभारंभ
News Publisher