पाली (सीरवी), कालूराम : राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण योगाभ्यास का आयोजन किया गया। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदीजी कीे प्रेरणा से 21 जून योग दिवस के दिन पिछले चार वर्षों से पूरे देश में योग का आयोजन हो रहा है जिससे जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। खोड़ में प्रशिक्षक विकास शर्मा ने योगाभ्यास कराया व नियमित योगा करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर भाजपा खोड़ मंडल अध्यक्ष मुकेश सिरवी प्रधाचार्य शांति चौहान डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान जिला परिषद सदस्य नंदकिशोर परिहार सरपंच पति भूपिंदर सिंह मेडतिया वरिष्ठ कंपाउडर गोविन्द प्रसाद शर्मा मेल नर्स अरुणेश भाटी प्रदीप चौधरी ओबीसी मोर्चा महामंत्री चुन्नीलाल वैष्णव विद्यालय व बालिका विद्यालय का समस्त स्टाफ आँगड़वाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने योगा किया तथा हमेशा योगा करने का संकल्प लिया और देश को निरोग बनाने का ऐलान।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : युवाओं का रिफ्रेशमेंट
News Publisher