अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : एसडीएम बराड़ा का कार्यालय बदल कर लघु सचिवालय में चला गया है हालांकि यह एक बार पहले भी बदला जाना था जिसके लिए सामान भी लघु सचिवालय में चला गया था लेकिन आफिस का काम अभी अधूरा पड़ा था। जिस कारण सारा सामान वापिस लाना पड़ा था। अब शनिवार को एसडीएम कार्यालय का सामान कुर्सी, मेज, टेलीफोन सिस्टम व कंप्यूटर आदि सभी लघु सचिवालय में भेज दिए गए है। सोमवार से एसडीएम बराड़ा का कार्यालय लघु सचिवालय में खुल जाएगा तांकि लोग वहां पर अपने कामकाज के लिए जा सकें। सोहन सिहं स्टैनों ने बताया कि एसडीएम बराड़ा के आदेश पर कार्यालय का सामान सारा लघु सचिवालय सरकपुर रोड़ पर शिफ्ट कर दिया है जबकि तहसील कार्यालय अभी बाजार में ही रहेगा।
एसडीएम का कार्यालय बदलकर लघु सचिवालय में
News Publisher