मानव अधिकार वेलफेयर संगठन द्वारा पौधारोपण

News Publisher  

3333333

अंबाला (बराड़ा), जयबीर सिंह : बढ़ती गर्मी व दिनों-दिन बढ़ते प्रदूषण को मध्य नजर रखते हुए आज मानव अधिकार वेलफेयर संगठन द्वारा विश्कर्मा मंदिर बराड़ा के पार्क मे पौधरोपण किया गया। यह पौधरोपण मानव अधिकार वेलफेयर संगठन के अध्यक्ष गौरव पाहवा जी की अध्यक्षता मे किया गया। अध्यक्ष पाहवा जी ने इस अवसर पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर यह भी पर्ण लिया की वह हर साल अनेक धार्मिक स्थानों व स्कूलों मे पौधरोपण करने का काम करेंगे। मानव अधिकार वेलफेयर संगठन पहले भी अनेक ऐसे समाज सेवी कार्य कर चुके है जिससे देश व समाज का भला हो। यह संगठन पूरे देश मे अपने नाम व अपने अच्छे कार्य से जाना जाता है। इस अफसर पर मानव अधिकार वेलफेयर संगठन के अध्यक्ष गौरव पाहवा जी के साथ सीनियर वाईस प्रेसिडेंट अक्षय राणा घेलडी, वाईस प्रेसिडेंट आमित सलवान, सचिव मुकेश पाहवा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *