अंबाला (मुलाना), गुरप्रीत सिंह : दशहरे पर 210 फुट विश्व का सबसे ऊँचा रावण का पुतला बनाकर पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त करने वाला कस्बा बराड़ा नैशनल हाइवे 73 पर लगे सांकेतिक बोर्डों में अपना नाम तलाश रहा है। सांकेतिक बोर्ड पर बराड़ा से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित शाहबाद कस्बे का नाम तो लिखा है लेकिन बराड़ा कस्बे के नाम को वहां जगह ही नहीं दी गई। जिससे बराड़ा आने वाले बाहरी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संकेतक बोर्ड पर बराड़ा कस्बे का नाम न होने के कारण बराड़ा जाने वाले वाहन चालक रास्ता भटक रहे है वो दोसड़का फ्लाईओवर से आगे निकल जाते है। वाहन चालकों का कहना है कि यह विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है। एनएचएआई रिजनल इंजीनियर रमेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी कारणवश बराड़ा का नाम बोर्ड़ पर नहीं लिखा तो जल्द ही लिखवा दिया जाएगा। किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
एनएचएआई की बड़ी लापरवाही आई सामने
News Publisher