अंबाला, गुरप्रीत सिंह : बराड़ा में एक राजनीतिक कार्यक्रम में बीएसपी नेता आशा पठानियां के ब्यान सीएम खट्टर को हराकर पंजाबी बिरादरी के लोगों सहित पाकिस्तान छोड़ दिया जाए पर पंजाबी समुदाय के लोगों में बीएसपी के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। पंजाबी बिरादरी के लोगों ने बसपा का बाईकाट किया। इस बात को लेकर लाला लाजपतराय भवन में पंजाबी समुदाय के लोग एकत्रित हुए है। जिसकी अध्यक्षता भाजपा नगर प्रधान रजत मलिक ने की। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में बीएसपी महिला नेता आशा पठानिया ने अपने भाषण में कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर को हरा कर पजाबी बिरादरी सहित पाकिस्तान छोडऩा है। जिसके बाद पंजाबी समुदाय के लोगों में रोष पनप गया। सभी लोग लाला लाजपतराय भवन में एकत्रित हुए। इस दौरान वहां पर बसपा नेता सावित्री देवी भी आ गई जिसने सभी के सामने कहा कि वह कहने वाले की तरफ क्षमा मांगती है। उसे व्यक्ति विशेष या जाति के बारे में नही कहना चाहिए। भविष्य में भी ऐसा नही होगा। जिसके बाद सभी शांत हो गए। इस मौके पर एमसी संदीप अराड़ा, भाजपा मंडल प्रधान कृष्ण राणा, डिंपल मेंहदी रत्ता, बलवंत सिंह, कुश माखन, गुरनाम सिंह, गौरव मलिक, रमेश गेरा व प्रवेश मेहंदी रत्ता शामिल रहे।
पंजाबी समुदाय के लोगों में बीएसपी के खिलाफ भारी रोष
News Publisher