सिरोही, रमेश कुमार : बहुत ही दु:खद घटना सिरोही जिले के रेवदर तहसील के बांट गांव मे 9 साल की लडकी के साथ बलात्कार हुआ है। बलात्कारी कांतिलाल रामाजी बोका चौधरी है, लड़की भी चौधरी है ओर बलात्कारी लड़की का चाचा बताया जहा रहा है। लड़की स्कूल पढ़ने गई हुई थी जब स्कूल की छुटी हुई तो लड़की घर जहा रही थी तो स्कूल के बाहर ही लड़की का चाचा मिल गया और लड़की से कहा कि बेटा तेरे पापा ने कहा, में तुझे घर छोड़ देता हूं। उसी बहाने लड़की को ले जाके रास्ते मे नीयत बिगड़ी ओर ऐसा घिनोना काम किया है। प्रशासन से अनुरोध है कि वो इस हरामी को जल्द से जल्द फाँसी देने का हुक्म लगायें।
सिरोही में 9 साल की लड़की से दुष्कर्म
News Publisher