भाजपा सरकार है किसान विरोध : वरुण चौधरी

News Publisher  

900

बराडा, गुरप्रीत सिंह : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव वरुण चौधरी ने मुलाना अनाज मंडी में पहुंचकर आढ़तियों और किसानों की समस्याओं को सुना व कहा कि मुलाना अनाज मंडी का ये हाल है कि यहां थोड़ी सी बरसात हो जाने से यहाँ पानी खड़ा हो जाता हैं। जिसके कारण यहाँ किसानों को फसल सुखाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। चौधरी ने कहा कि आज की सरकार ने किसानों के फायदे के लिए कोई नई मंडी तो नही बनाई पर पहले से जो मंडियां किसानों के लिए है उन्ही की देखरेख बीजेपी सरकार ठीक तरीके नही कर पा रही हैं। चौधरी ने कहा कि पहले तीन तीन कंपनिया जैसे हैफेड, डीएफसी, और वेयरहाउस, किसानों की गेंहू की फसल को खरीदती थी पर अब सिर्फ हैफेड ओर डीएफसी दो ही कंपनिया अनाज की खरीद कर रही है जिससे किसान को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। मौके पर कर्ण राणा, दिवेश मित्तल, नरेंद्र चड्डा, सतनाम सिंह, संजीव नागपाल, रिम्पी गोयल, संजू बड़शामी, गुरमैल सिंह, दयाल चंद, रणजीत सिंह, स्याम मुरारी, मदनलाल, सतीश कुमार, जंगबीर सिंह, जसबीर टगेल, राजू नाहरा, पुनीत गोयल, गुलशन कुमार, कुलदीप सिंह, नीलू बतरा, अशोक जैन, अरविंद कोहली, राधेश्याम, मीरचंद, वाशु राणा, टोनी नम्बरदार, जीवन सहगल, श्याम लाल गर्ग , चेतन चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *