पाली, महावीर प्रसाद खीची : युवा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर लगा बधाईयो का तांता महावीर प्रसाद खीची को भारतीय पत्रकार संघ AIJ के युवा इकाई राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। यह मनोनयन भारतीय पत्रकार संघ AIJ युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की पंडित के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन की सहमति तथा युवा इकाई के राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी विनोद सोलंकी की अनुमति से किया गया है। रायपुर निवासी महावीर प्रसाद खीची बेबाक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता में अपनी पहचान रखते हैं। खीची के युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर ग्रामीणो मे हर्ष की लहर दौड़ गई है। कई ग्रामीणो ने खीची को घर जाकर तो कई लोगो ने दूरभाष पर बधाई दी। रायपुर उपखंड क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ ने भी खीची को बधाई दी। इस मौके पर भारतीय पत्रकार संघ के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कन्हैयालाल पवार, बलवीर जलवाणिया, छगनलाल कीर, हनुमंत बागड़ी, प्रकाश भट्ट, राधेश्याम दर्जी, श्याम सैनी, रमेश चौहान सहित कई पत्रकार मौके पर मौजूद रहे। फोटो केप्शन-फाईल फोटो महावीर प्रसाद खीची ।
महावीर प्रसाद खीची युवा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर लगा बधाईयो का तांता
News Publisher