होशियारपुर, रवि बग्गा : माहिलपुर गांव जेजो दोआबा में मेडिकल स्टोर चलाते माहिलपुर के उपिंदर कुमार को 6 मार्च को घायल कर लूटने वाले 2 लुटेरे पुलिस ने पकड़े। कहारपुर के पास अज्ञात लुटेरों ने घायल कर और पर्स व मोबाइल फोन लूट लिया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इस मामले में अब पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया है। थाना चब्बेवाल के प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि जेजों चौकी प्रभारी विजयंत कुमार ने घटना में शामिल गुरदीप राय उर्फ लक्की, सन्नी कुमार वासी जंडियाला को पकड़कर उनसे मोबाइल और लूटे गए 10 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है। हो सकता है कि इस इलाके में हुई लूट की घटनाओं में इनका हाथ हो।
मेडिकल स्टोर मालिक को घायल कर लूटने वाले 2 लुटेरे
News Publisher