बराड़ा, गुरप्रीत सिंह जीपी : जागो इंडिया, मुहिम के तहत प्रयास समाज सेवा संस्था बराड़ा ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में महिलाओं ने बच्चियों के हाथ में बच्चियों की सुरक्षा का लेकर पट्टिकाएं थी। कैंंडल मार्च रेवले स्टेशन से शुरू होकर अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा। इस मोके पर प्रयास उपप्रधान डा कुलदीप गुप्ता ने कहा कि आज देश में हर तरफ महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहें हैं। हैवानियत की हदे पार करते हुए छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। अभी कुछ ही दिन पहले कठुआ ओर सुरत में मासूम बचियों के साथ जो दरिंदगी हुई है, वो बहुत ही बडा अपराध है। हमारी देश की सरकार को चाहिए कि बलात्कार के आरोपी को फांसी की सजा का प्रावधान कर फांसी दी जाए। प्रयास समाज सेवा संस्थान ने अग्रवाल सभा बराड़ा व राष्ट्र जागरण मंच के सहयोग से आज ये जो मुहिम जागो इंडिया चलाई है इसका मुख्य उदेश्य समाज में बचियों व महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के प्रति समाज को जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रयास संस्था सभी के सहयोग से स्कूलों में लड़़कियों को आत्मसुरक्षा के तरीके भी सिखाएगा। जिससे लड़कियां आपातकाल में आत्मनिर्भर होकर बिना किसी डर के अपनी सुरक्षा कर सकेंगी। इस मौके पर प्रधान विशाल सिंगला, सुनील जैन, सचिन जैन, रामचन्द्र सैनी, अमन गर्ग, राजेश छाबड़ा, राकेश कौशिक, दिनेश मंगला, अमरिन्द्र सिंह, प्रिंसिपल गुरमीत कौर, मंजू कौशिक, नीधि जैन व कुशम चौहान सहित काफी संख्या में महिलाए व पुरूष शामिल रहे।
जागो इंडिया मुहिम के तहत कैंडल मार्च
News Publisher