पाली, राजस्थान/महावीरा प्रसादः रायपुर मारवाड़ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यायल में आयोजित 62वी जिला स्तरीय बॉलीबाल 17-19 वर्ष का समापन समारोह हुआ। अध्यक्षता रायपुर प्रधान श्रीमती शोभा चौहान, ठा कुंवर मानवजीत सिंह।खेल संयोजक प्रधानाचार्य प्रेम जीनगर, ब्लॉक खेल प्रभारी जालम सिंह। शारीरिक शिक्षक चम्पालाल जी, पुखराज। समाजसेवी चम्पालाल सोनी, अनंत गहलोत, कानसिंह राठोड़ व ग्रामवासी मौजूद थे। फाइनल 17 वर्ष में देवली कलां ओर तखतगढ़ के बीच खेला गया जिसमें देवली कलां विजेता रही। फाइनल 19 वर्ष में रायपुर मारवाड़ ओर देवली कलां के बीच खेला गया जिसमें रायपुर ने देवली को 3 – 0 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पाली जिला स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता
News Publisher