बारमेर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावतः श्री राधे सेवा संघठन महिला मण्डल बालोतरा दो दिवसय तुला दान के लिये रवाना हुऐ। इस मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री दवे बताया लडू गोपाल व मण्डल की सभी महिलाओं के साथ मिलकर बालोतरा से कोलायत गगा स्नान करते हुऐ नागौर गोशाला में करीब डेढ लाख रुपयों का तुलादान हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी कई स्थान किया जायेगा। दो बसो सहित महिलाओं ने प्रस्थान किया। गायत्री दवे ने बताया कि महिला मण्डल के साथ व हर समय धार्मिक कार्य मे आगे रहते है। उन्होंने कई जगह नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, पथमेड़ा गौशाला,नागौर गौशाला व कई धार्मिक जगहों पर महिला मण्डल सहित सेवा, सयोग प्रदान किया। तथा इस तुला दान मे गायत्री दवे, भूपेन्द्रजी दवे, तारा रांकावत, टीपू, संतोष, लीला, राजूदास रांकावत, गजेन्द्र रांकावत, परमेस्वरी, मोहरा, राधा व सभी महिला सहित तुलादान के लिये रवाना हुए।
महिला मण्डल द्वारा दो दिवसय तुलादान यात्रा
News Publisher