स्थानीय श्री विश्वकर्मा मंदिर में विराजित गणपति प्रतिमा का रविवार शाम को गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया

News Publisher  

कोयंबटूर, तमिलनाडु/गोविंद कुमारः विसर्जन से पूर्व गणपति बप्पा की प्रतिमा के आगे लड्डुओं का भोग लगा कर पंडितों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मुहूर्त अनुसार गणपति बप्पा की प्रतिमा को ट्रॉली में विराजित कर जयकारों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया, जो कि जालोर चौराहा होते हुए , हॉस्पिटल रोड, हनुमान अखाड़ा होते हुए लूनी नदी के तट पर पहुंचा, जहाँ पर पंडित के साथ भक्तों द्वारा गणेश प्रतिमा की आरती उतारी गई एवं गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ प्रतिमा को क्रेन से नदी के बीच में विसर्जन किया गया। जुलूस में महिला एवं पुरूष भक्तगण ने डीजे की धुन पर पर थिरकते हुए नजर आये| पूरे गणपति महोत्सव के दौरान स्थानीय भजन कलाकार नरपतसिंह राजपुरोहित,धन्नाराम सुथार,दिनेश जांगिड़, मीठालाल माली एंड पार्टी ने हर रोज एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर डायमंड खेराज, ओमप्रकाश सुथार, विष्णु जांगिड़,रमेश जांगिड़ कालूराम जांगिड़,रमेश जांगिड़,कमल जांगिड़, छेलेश जांगिड़, भैराराम जांगिड़ , बाबुलाल सुथार,हेमाराम ,घेवरचंद,जीतू, महेश, गोपाल, सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *