जोधपुर, राजस्थान/भरत कुमार वैष्णवः गणेशपुरा में गली न 3 में गणेश क्लब नवयुक्त मंडल की ओर से गणपत्ति विसर्जन की गई। जिसमें गली मोहल्ले व गणेशपुरा की नवयुक्त मंडल के कार्येकर्ता ने भाग लिया और हमारे गणेश पूरा में गणपति विसर्जन के लिए पहले तो पूरा गणेशपुरा कॉलोनी की परखमा दी जाती है फिर एक बड़ा लोहे का कड़ाव लेते है। उसमें पूरा पानी भरकर फूलो से सजाया जाता है। फिर गजानंद जी आरती करते है उसके बाद गणपति विर्सजन पानी से भरे हुए लोहे के कड़ाव करते है व सभी कार्येकता का माला व साफा से सम्मान किया जाता है। यह जानकारी बालकिशन वैष्णव व नरेंद्र सिंह (सोनू) बताया कि यह गणपत्ति महोत्सव तीन साल से मना रहे। रातानाडा में गणेश क्लब नवयुक्त मंडल के अध्यक्ष बालकिशन वैष्णव, उपाध्यक्ष चेनाराम प्रजापत, सचिव नरेंद्र सिंह(सोनू), कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गोयल, संगठन मंत्री ओम प्रकाश पालीवाल, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश भाटी, हीरालाल भाटी, प्रचार मंत्री भरत वैष्णव, शिवनारायण वैष्णव, दिलीप कछवाहा, पुखराज, वीरेंदर सिह, विष्णु प्रजापत, अभिनंदनसिह, नरेश प्रजापत, सूर्येविर, रतन सिंवड़िया, पवन पालीवाल, गजेंद्र वैष्णव, गणेश, गौरव, अंशुमन, सीमा पालीवाल मीडिया एंकर, आशा प्रजापत, सज्जन ,लवसागर व समस्त कार्येकर्ता व जोधपुर मीडिया प्रभारी भरत राजमणी।
रातानाडा गणेश क्लब गणपति विसर्जन
News Publisher