रोहट में बनेगा रांका बांका धाम

News Publisher  

पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः रांकावत समाज के आराध्य देव एवम सन्त शिरोमणि राका बांका का प्रस्तावित विश्व विख्यात रांका बांका धाम रोहट नगरी में बनेंगा जो यह धाम विश्व में रांकावत समाज का एक मात्र धाम होगा। जिसकी भूमि दान के लाभार्थी श्री अजय पुत्र बंशी लाल तक व परिवार द्वारा सप्रेम भेट की। इस धाम का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम दिनांक 15 अप्रैल विशाल भजन संध्या व 16 अप्रैल को भूमिपूजन एवम शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। कार्यकम में सन्त सानिध्य आर्शिवाद दाता श्री श्रवण दास महाराज खारड़ा, मुख्य अतिथि ज्ञान चंद पारख विधायक पाली, अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी बीकानेर, विशिष्ट अतिथि के रूप में यमुना प्रसाद पेशवा, संघवी बाबु लाल शर्मा तखतगढ़ राजेंद्र गोयल, उदयभान सिंह सरपंच रोहट, के के बाबा पंजाब, एन डी निम्बावत, प्रकाश कुमार राजकोट, नन्द किशोर हावड़ा, डॉ जसवंत शर्मा इसरो एस एल स्वामी होंगे। इनके अलावा सभी क्षेत्रीय संस्थाओ के अध्यक्ष, कार्यकारिणी, समाज के भामाशाह, वरिष्ठजन व समस्त रांकावत समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी में आयोजक समिति के सदस्य व सभी रांकावत समाज के बन्धु लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *