पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः श्री बजरंग रांकावत समाज संस्था गोडवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट पूना के तत्वावधान में श्री हस्ता हनुमान जी का द्वितीय पाटोत्सव का आयोजन दिनांक 2 व 3 मार्च को सन्त सानिध्य श्री हरिदास जी महाराज खुणिया अम्बाजी, मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र जी स्वामी बीकानेर, संघवी श्री बाबु लाल जी तखतगढ़, राम दास जी बिरामी, रघुवीर दास जी अहमदाबाद, प्रकाश कुमार जी राजकोट के कर कमलो द्वारा होगा। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन व अतिथियों का स्वागत सम्मान समारोह व सवेरे भगवान हस्ता हनुमान जी की तस्वीर रथ में विराजित कर भव्य वरघोडा शहर के मुख्य मार्गो से निकाला जाएगा। फिर श्री हनुमान जी का अभिषेक, पूजा अर्चना, ध्वजा, सूंदर कांड का पाठ, व महा आरती के बाद महा प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री हस्तीमल गोयल पूना ने समस्त रांकावत समाज बन्धुओ व हनुमान जी के प्रिय भक्तो को आमंत्रित किया गया है।
हस्ता हनुमान जी का पाटोत्सव 2 व 3 मार्च को
News Publisher