अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पांडेयः नोट बंधी होने के कारण जनता को हुयी तकलीफों को मध्यनजर रखते हुये कांग्रेस द्वारा की गयी जनवेदना सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया। ज़िसमे नरेश रावल पूर्व विधानसभा नेता एवं सांसद सदस्य, जगदिश ठाकोर पूर्व सांसद सदस्य , चेतन रावल अध्यक्ष अहमेदाबाद शहेर, दिनेश शर्मा नेता विरोध पक्ष ए. एम. सी. एंव ओमप्रकाश तिवारी कांऊँसलर एंव अन्य भाषा भाषी सेल के अध्यक्ष अहमेदाबाद शहर रुतुराज चुडासमा, लता भाटीया, योगेश मिश्रा साथ ही भारी मात्रा मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस का हल्ला बोल नरोडा विधानसभा अहमदाबाद के सडको पर
News Publisher