नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य सरकार के कुछ अन्य अनाम अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि पार्टी ने टॉक-टू-एके प्रोग्राम के लिए 1.58 करोड़ रुपये फेसबुक, यू-ट्यूब व गूगल पर विज्ञापन देने में खर्च किए। इसके तहत सीबीआई ‘टाक टू एके’ अभियान में अनियमितता की जांच करेगी। इस मामले में सीबीआई ने सिसोदिया और अन्य अनाम सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि टाक टू एके मीडिया अभियान से संबंधित कार्य के आवंटन में निर्धारित नियमों-कानूनों के उल्लंघन के आरोप हैं। इस अभियान के तहत आम जनता के पास सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। गौरतलब हो कि सूत्रों की माने तो सीबीआइ को दिए गए सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, विज्ञापन देने के पीछे सरकार की मंशा गोवा व पंजाब सहित कुछ राज्यों में प्रचार करने की थी। जब इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया को मिली तो उन्होंने ट्वीट कर के लिखा, ‘स्वागत है मोदी जी! आइए मैदान में। कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार करूंगा। देखते हैं कितना ज़ोर है आपके बाजुए कातिल में। वही इस मामले की जानाकारी मिलने के बाद दिल्ली के सीएम ने एक बार फिर मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते कहा की पंजाब और गोवा में अपनी हो रही हार देखकर ,मोदी जी पगला गए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी के पास कोई काम नहीं रह गया है। वे हमारे पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी कायरों की तरह कार्य कर रहे हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआइ ने दर्ज की रिपोर्ट
News Publisher