यमुनानगर, हरियाणा/नगर संवाददाताः यमुनानगर की जिला कोर्ट बुधवार गोलिया की दनदनाहट से गूंज उठी। पुलिस आज हत्या के प्रयास के आरोपी शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा को जेल से लाकर आठ नंबर की एडीजे संदीप गर्ग की कोर्ट में पेश किया तभी वहां एक पीली पगड़ी पहने युवक ने मोनू राणा पर ताबड़ तोड़ गोलियां चलाना शुरू दिया। मोनू को बचाने के प्रयास में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। बदमाश मोनू राणा को मौत के घाट उतारने के लिए पहुंचे थे जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोर्ट में भारी पुलिस बल भी तैनात था लेकिन इन सब को देखते हुए भी बदमाश मोनू राणा पर गोलियां दाग कर कोर्ट परिसर से भाग निकले। लेकिन वहा पेशी पर आए चार पुलिस कर्मचारी हमलावर चार बदमाशों के पीछे दौड़े। लेकिन आगे जाकर एक बदमाश ने जगदीप नामक पुलिस कर्मचारी पर भी पिस्तौल तान दी और बस में चढ़ कर भागने लगा लेकिन जैसे ही बदमाश बस पर चढा तभी जगदीप सिंह और कुलदीप ने उसे दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आया साहिल राणा है जिसके भाई पर मोनू राणा ने जेल में ही हमला किया था और उसी का बदला लेने के लिए वो उसे मौत के घाट उतारने के लिए आया था।
पेशी पर आए कैदी को बदमाशों ने मारी गोली
News Publisher