देवघर, झारखंड/नगर संवाददाताः देवघर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार सुबह जसीडीह जीआरपी क्षेत्र से लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। 42 साल के प्रमोद रावत चांदपुर के निवासी थे और ऑटो चलाते थे। घटना स्थल पर पहुंचे प्रमोद रावत के बेटे ने कहा कि उनके पिता थोड़ा कम सुन पाते थे और कल शाम से ही घर नहीं लौटे थे। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जसीडीह जीआरपी अनुसंधान में जुटी है।
ट्रेन से कट कर एक की मौत
News Publisher