गया, बिहार/नगर संवाददाताः देश में नोटबंदी से कोई खुश है तो कोई परेशान। लेकिन बिहार के गया में चाय बेचने वाली एक महिला ने नोटबंदी के समर्थन में लोगों को फ्री में चाय पिलाई और बिस्किट भी खिलाए। कंपा देने वाली ठंड में अगर आपको एक कप चाय का प्याला मिल जाए तो थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन अगर यही चाय आपको फ्री में मिले तो इस चाय का मजा ही अलग है। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने की खुशी में बिहार के गया के राजेन्द्र आश्रम पर एक चाय की दुकान पर पूरे दिन चाय और बिस्किट फ्री में दिए गए। यहां लोग लाइन मेंलगाकर फ्री की चाय का मजा लेते दिखे। चाय बांटने के लिए एक अलग स्टॉल भी बनाया गया था। ये चाय की दुकान एक महिला की है जो महिला शिक्षित अभियान से जुड़ी हैं। चाय की दुकान पर मौजूद कार्यकर्ताओं के मुताबिक वो किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं कर रहे, वो तो 500 और हजार के नोट बंद होने की खुशी मना रहे हैं।
बिहार के गया में 500-1000 के नोट बंद होने की खुशी में पिलाई फ्री चाय
News Publisher