नोटबंदी की परेशानी कम करने में सुरक्षा बलों का भी योगदान

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः नोटबंदी के ऐलान के बाद रक्षा बलों ने जनता को जल्द से जल्द नए नोट उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास किए हैं। यह बात वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने की है। राहा ने कहा कि वायु सेना ने जहां विभिन्न स्थानों तक नए नोटों को पहुंचाने के लिए अपने भारी मालवाहक विमान को सेवा में लगाया, वहीं नोटों की और जगह की सुरक्षा के लिए कम से कम दो प्रिंटिंग इकाइयों में सेना के जवानों को तैनात किया गया। वायु सेना ने अब तक 610 टन नए छपे नोटों को इधर से उधर पहुंचाया है। 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे राहा ने वायु सेना की इस काम में सेवाएं लिए जाने का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि देश, जनता की सेवा के लिहाज से और लोगों को परेशानी से उबारने के लिए यह बिल्कुल ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *