बैंगलोर, कर्नाटक/ जनक सिंहः मंडया के निकट श्रीरंग पटना थाना पुलिस ने गायों की तस्करी के आरोप में चार गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तथा गायों से भरे ट्रक को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि होसूर किशन गिरी निवासी शायीद, अब्बास, नजी व अहमद मैसूर जिले की हूणसूर तहसील क्षेत्र से बीस गयों को ट्रक में भर कर रामनगर ले जा रहे थे। श्री रंग पटना तहसील के पास चेक पोस्ट पर ट्रक की तलाशी के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। व ट्रक को भी जब्त किया गया।
गायों से भरा ट्रक जब्त, 4 गिरफ्तार
News Publisher