चुरू, राजस्थान/नगर संवाददाताः चूरू जिले के भानीपुरा थाने इलाके के गांव मेहरासर उपाधियान में सोमवार रात एक कलयुगी बेटे ने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के हत्यारे बेटे को हिरासत में ले लिया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मेहरासर निवासी किशनलाल मेघवाल शराब के नशे में था। इस दौरान उसकी अपने पिता देवीलाल मेघवाल से कहासुनी हो गई। नशे में धुत बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर अपने पिता देवीलाल मेघवाल (55) की हत्या कर दी। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपी पुत्र किशनलाल को हिरासत में लिया और मृतक को कस्बे के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। मृतक देवीलाल के दो पुत्र और एक पुत्री है. जो खेती का कार्य करता था। पुलिस ने मंगलवार को सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नशे में धुत बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट
News Publisher