नई दिल्ली/नगर संवाददाताः राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पटाखे के एक गोदाम में विस्फोट से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट उत्तरी दिल्ली के नया बाजार में सुबह लगभग 10.40 बजे हुआ। अभी तक मृतक की पहचान नहीं की गई है। इस विस्फोट में आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। चश्मदीदों के अनुसार, बैग में अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया। वरिष्ठ पुलिस के अनुसार विस्फोट का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की फोरेंसिक टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच कर नमूने एकत्र कर रहे हैं। अन्य जानकारियां अभी आनी बाकी हैं। वहीं, चिंगारी से बैग में रखे पटाखों में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
पटाखे के एक गोदाम में विस्फोट से एक शख्स की मौत
News Publisher