लुधियाना, पंजाब/हर्ष जैनः अपने पांच साल के पोते के साथ एक्टिवा पर होकर दुकान जा रहे मनी एक्सचेंजर विजय गोयल उर्फ चीना(55) से 2 नकाबपोशों ने पिस्तौल दिखा कर 70 लाख रुपए लूट लिए। इनमें 43 लाख की विदेशी करंसी थी। वारदात जगराओं के गुरु तेग़ बहादुर मोहल्ले स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने हुई। गुरुद्वारे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी लूट रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने नामालूम लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। विजय गोयल सुबह पोते वरुण के साथ दुकान के लिए निकला। कुछ ही दूरी पर हाथों में पिस्तौल पकड़े दो नौजवानों ने एक्टिवा से धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। दोनों नकाबपोश पैसों वाला बैग और एक्टिवा ले कच्चा मलक रोड की ओर भाग निकले। एसएचओ सिटी और डीएसपी सिटी ने जांच शुरू कर दी। लूटी गई एक्टिवा चौकीमान से मिल गई है। 4 मेंबरी टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पिस्तौल की नौक पर लूट लिए 70 लाख
News Publisher