गुड़गांव, हरियाणा/नगर संवाददाताः एक नामी बिल्डर कंपनी में सेल्स हेड रह चुकी एक महिला के फ्लैट में एक करोड़ से अधिक की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी हुए सामान में 10 लाख से अधिक की सोने चांदी की जूलरी के अलावा 90 लाख रुपये नकद थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर सिटी गुडगांव के सैक्टर-58 स्थित आयरियो ग्रांड आर्च सोसायटी में रहने वाली अंजली ग्रोवर आरियो बिल्डर कंपनी में ही बतौर सेल्स हेड कार्यरत थी। वह छह जून को अमेरिका चली गई। पीछे से अपने फ्लैट की देखभाल के लिए झज्जर निवासी राहुल चाहर को केयर टेकर के तौर पर रखा. राहुल हर दूसरे दिन फ्लैट को संभालने आता था। दस अक्टूबर को भी वह फ्लैट में आया था। इसके बाद जब वह 11 अक्टूबर को आया तो उसने देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उसने अपनी मालकिन को मोबाइल पर एसएमएस किया। उसकी मालकिन ने बताया कि, जिस कमरे में चोरी हुई, वहां पर 90 लाख रुपये की नकदी के अलावा दस लाख से अधिक के गहने भी रखे हुए थे। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिल्डर कंपनी में सेल्स हेड रह चुकी एक महिला के फ्लैट में एक करोड़ से अधिक की चोरी
News Publisher