बारिश से उत्तरकाशी में तबाही, कई मकान बहे

News Publisher  

उत्तरकाशी, उत्तराखंड़/नगर संवाददाताः उत्तरकाशी में रात भर चली बारिश के कारण उत्तरकाशी की यमुनाघाटी में भारी नुकसान हुआ है. यमनोत्री हाईवे से लगे पालीगाड़ में रात अचानक पानी बढ़ने से तीन आवासीय भवन बह गए. ये सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि लोग घरों से कुछ भी नहीं बचा पाए. यहां हाईवे से लगे एक होटल पर भी कटाव शुरू हो गया है. प्रशासन ने रात ही होटल में ठहरे 24 यात्रियों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया. भारी बारिश और भू-स्खलन से गांव को जोड़ने वाले मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए , बिजली और पेयजल लाईन टूट गई. यमुनोत्री हाईवे का ढाई सौ मीटर हिस्सा भी पानी के तेज बहाव की जद में आ गया. इससे मार्ग पर 50 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. हालांकि, करीब पांच घंटे बाद मार्ग को कामचलाऊ तौर पर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया . दूसरी ओर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगी अस्सी गंगा घाटी में भारी तबाही मची है. घाटी के कफलों गांव में बादल फटने से पूरे गांव का भूगोल ही बदल गया. गांव के बीचों बीच पांच से दस मीटर चौड़ी और करीब आठ सौ मीटर लंबी खाई बन गई है. घाटी को जाने वाला एक मात्र मोटर मार्ग भी ध्वस्त हो जाने से सात गांवों का संपर्क कट गया है. पूरे जिले में करीब 25 मोटर मार्ग बंद पडे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *