जोधपुर, राजस्थान/भरत कुमारः सूर्यनगरी शकावत युवा ब्राहमण सेवा समिति जोधपुर के तत्वधान व अखिल भारतीय शकांवत ब्राहमण सभा दिल्ली की ओर से रविवार को अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्थान डालीबाई मंदिर चैराया, विनायक विहार में संत अयोध्यादास जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित समारोह में जोधपुर माहोपौर घनश्याम ओझा, अखिल भारतीय शकावंत ब्राहमण सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी मुख्य संयोजक सूर्यनगरी सेवा समिति के केडी शर्मा व यमुना प्रसाद पेशवा ने समाज की 300 प्रतिभाओं व जीवन के 70 बसंत देख चुके समाज के बुजुर्गों को व डाॅक्टर इंजिनियर वरिष्ठ अधिकारी व होनहार विद्यार्थी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 56 संख्याओं के अध्यक्ष को भी सम्मानित किया। और कार्यक्रम में सूर्यनगरी ब्राहमण समाज के अध्यक्ष गजेंद्र गोरवाल, व कार्यरत राजेंद्र राजमणी, कपिल, लक्ष्मण आदि समाज के लोगों ने समारोह में भाग लिया।
अलंकार सम्मान समारोह का किया आयोजन
News Publisher