पश्चिम सिंहभूम, झारखंड/नगर सवाददाताः पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी के भोया गांव के मुंडासाई में सोमवार रात 45 वर्षीय समाजसेवी मुन्ना ईचागुटू उर्फ चंद्रमोहन ईचागुटू की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। मुन्ना बच्चों के साथ घर में सोये हुए थे। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुन्ना घर में बच्चों के साथ सोए थे। आधी रात को अपराधियों ने घर में घुसकर चाकू से हत्या कर दी। सुबह बच्चों ने पिता को लहूलुहान पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना ईचागुटू समाजसेवी थे। पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों और अपराधियों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्ता भी लाया गया, लेकिन बारिश के कारण कोई सुराग नहीं मिला।
खूंटपानी में घर में घुसकर समाजसेवी की हत्या
News Publisher