चुरू, राजस्थान/सुशील कुमारः कस्बे के राजकीय गोवर्धन प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को महिला ने आरोप लगाया। डिलिवरी के एवज मे चिकित्सक द्वारा परिजनों से खुले आम राशि लेकर लूट खसोट की जा रही है। सीएचसी महिला डाॅ. चंद्रा शेखावत बधाई के नाम पर रूपये 1100 से 2100 रूपये मांगती है। जानकारी के अनुसार सचियालाल वेद, रफीक मुगल, अरूण तिवारी, जुल्फिकार अली, सुशील मोदी अस्पताल आए हुए थे।
इनके द्वारा लगाया गया आरोप वार्ड नंबर 20 के तुलसी राम ने बताया कि जुलाई को पत्नी का प्रसव करवाया था चिकित्सक डाॅ. चंद्रा शेखावत ने 2000 रूपये मांगे थे। 1100 रूपये देने पड़े। वार्ड 5 की भवरी देवी ने बताया कि प्रसव के बदले डाॅ. चंद्रा शेखावत ने 500 रूपये मांगे थे तो 300 रूपये देकर छुड़वाया।
वार्ड 20 से संतोष ने बताया कि प्रसव के लिए चिकित्सक ने 1100 लिये।
महिला चिकित्सक पर डिलिवरी चार्ज वसूलने का आरोप
News Publisher