सोनीपत, हरियाणा/नगर संवाददाताः सोनीपत के गांव निरथान की एक छात्रा के साथ हरियाणा रोडवेज की बस में छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह गांव से हर रोज़ सोनीपत कोचिंग पर आती है, लेकिन मंगलवार को जब वह सोनीपत से हरियाणा रोडवेज की बस में घर जा रही थी तो गांव और पड़ोसी गांव के पांच लड़को ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ मारपीट की. इस मामले की जांच कर रही महिला थाना एसएचओ प्रोमिला धनखड़ ने बताया कि हमारे पास गांव निरथान से एक लड़की की शिकायत आई थी कि उसके गांव के और पड़ोस के गांव के कुछ लड़को ने उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. पुलिस की माने तो सच्चाई का पता कर ठोस कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है.
रोडवेज की बस में 5 लड़कों ने की छात्रा से छेड़छाड़
News Publisher