देवास, मध्य प्रदेश/नगर संवाददाताः मध्य प्रदेश के देवास में एक छात्रा ने जब कुछ युवकों को शोर मचाने से रोका तो उन्होंने उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर दी. छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है. जानकारी के मुताबिक, देवास के लीड केपी कॉलेज में एक छात्रा परीक्षा देने गई थी. इस दौरान परीक्षा देने आए तीन अन्य छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जब छात्रा ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उस पर फब्तियां कसना शुरू कर दी. इस पर छात्रा प्रिंसिपल के पास शिकायत करने पहुंची, जहां आरोपी छात्रों ने उससे छेड़छाड़ की और फिर धक्का देकर गिरा दिया. पीड़िता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवकों सनी, श्रेयस और योगेन्द्र पर धमकी देने, छात्रा को धक्का देकर प्रताड़ित करने और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच करते हुए दूसरों छात्र-छात्राओं के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.
एग्जाम के दौरान शोर मचाने से रोकने पर युवकों ने छात्रा से की छेड़छाड़
News Publisher