रायपुर, छत्तीसगढ़/मयूर जैनः रायपुर कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा ग्राम भुरकोनी तहसील व जिला रायपुर स्थित दो फैक्ट्री क्रमशः क्वालीटी कास्टिंग आयरन फैक्ट्री एवं नेचुरल फ्रोेसेसिंग फैक्ट्री को जांच पश्चात, तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन में मिली शिकायत के अनुरूप रायपुर जिले के अंतर्गत ग्राम भुरकोनी में क्वालीटी कास्टिंग आयरन फैक्ट्री एवं नेचुरल फ्रोेसेसिंग फैक्ट्री संचालित है। इस पर कलेक्टर द्वारा एस.डी.एम. को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाये जाने के पश्चात उक्त कार्यवाही की गई है।
तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश जारी किया
News Publisher