जौनपुर, युपी/संदीप कुमारः जलालपुर क्षेत्र के बिबनमउ गाँव में आबादी अधिक होने पर दो खंडो में कोटे का वितरण होता था जो की एक कोटेदार के ऊपर अनियमित का आरोप लगाने से कोटा 6 महीने से निलंबित चल रहा है। तथा बिबनमऊ गाँव में शुक्रवार को कोटे की दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक गाँव के हनुमान मंदिर पर आयोजित खुली बैठक में दुकान के लिए 6 लोगो ने आवेदन किया था। जिसमे बालचंद वर्मा, सोनू पंडित, भारत नागर, प्रमोद अग्रहरि, सुधाकर सिंह जिसमे जे ई एम आई बीरेंदर कुमार व ग्राम विकाश अधिकारी अमर बहादुर को लगाया गया था। बैठक में सभी आवेदन करता ने भीड़ को एकट्ठा किया लेकिन 2496 के 8 संख्या में केवल 216 लोग ही जुट पाये जबकि 500 लोगो को एकट्ठा होना जरुरी था। जिस पर कोरम पूरा न होने के कारण ग्राम प्रधान राजेश मिश्र व नामित अधिकारी ने बैठक को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया।
कोटे का कोरम पूरा नहीं होने पर नहीं हो सका आबंटन
News Publisher