मुर्शिदाबाद, पं. बंगाल/नगर संवाददाताः राजनगर सीमा पर चैकी पर तैनात बीएसएफ की 130 बटलियन ने फंसिडिल नामक कफ सीरप की 3780 बोतलें बरामद की जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थों के रूप में किया जाता है। एक अन्य अभियान में सीमा चैकी से एक व्यक्ति को फंसिडिल की 1510 बोतलें के साथ गिरफ्तार किया।
कफ सिरप की 5000 बोतलें बरामद
News Publisher